Tuesday, October 24, 2017

State Championship in sports and Participation in SCIENCE Mela By Junior School

Good sportsmanship is one of the life lessons that children can learn from sports. You can help your children understand and value good sportsmanship while making sure they have a safe and fun sports experience.
Good sportsmanship may seem hard to define, but its hallmarks include being able to win without gloating, respecting one's opponents, and being able to lose gracefully. Here are some important principles to instill in your children.
our kids Made it Possible in the State of Uttarakhand.



Friday, October 13, 2017

स्कूल ने जीता विज्ञान ड्रामा का खिताब

विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने खंड स्तर पर अपनी प्रस्तुति से ख़िताब जीता 

इन छात्रों के द्वारा विज्ञान के रहस्यों और स्वच्छता है जरुरी विषय पर नाट्य मंचन कर एक मिशाल पेश की है इनका मार्गदर्शन करने वाली शिक्षिकाओ में मृणाल सनवाल और अनीता भंडारी ने बड़ी मेहनत के साथ इनका मनोबल बढाया.
यहाँ प्रस्तुत हैं कुछ झलकियाँ -------------------------------------------------------------------------------------























Wednesday, October 4, 2017

OUR DREAM FORTHCOMING PROJECT

Our Mission towards global issue is the concern will be the future for GREEN SCHOOL AND CLEAN NATURE. As the population continues to grow and environmental concerns move increasingly to the forefront of public knowledge, more and more communities are looking for outdoor spaces that are both beautiful and sustainable. That’s why sustainable parks are the need of a SCHOOL as one of my school,such a  sustainable park where a park that’s made to preserve natural resources and promote quality of education and life for the people around it. It uses existing native plants , organic medicinal tree or plant and geographic features to be more efficient, while also enjoyable for school kids and their families around the school Campus.

Our Park will be Sustainable-

What are the qualities that define an eco-friendly park space will be 
  • Energy-efficient building and free from pollution
  • Long-lasting materials
  • Conserved and restored natural areas
  • Easy-to-maintain plants and landscaping
  • Organic mulch, fertilizers and compost
  • Storm water capturing
  • Recycling bins for park patrons
  • On-site composting
  • value based education and moral building
Sustainable Features will be-
  • Durable, natural and recycled materials throughout the design
  • Salvaged stone paving and statues
  • Preserved historic pieces (foundations, railings, cast-iron lamps, etc.)
  • green grass Beds
  • heart touch relief in the cool scents

Why It will Works ? 

There are several reasons that our Eco Park design will be  asset for  creating a welcoming community space in school surroundings Likewise, the redesign is backed by the professional design advice of urban planner and sociologist forest officers and botanist will assist the behavioral research to improve the space. It will suggested  iron fences and shrubbery to make the area feel more open and accessible. Before the redesign, this Park will support , less cost and less burden to next Generation . Now, “the impact of the park is felt (in) the surrounding community through increased real values and thriving local job or businesses,” says as by be in future: R P Badoni 

Its Sustainable Features will be-

Sustainability Park features Eco-friendly innovations in the following key areas:
  • Renewable Energy and Green Building
  • Agriculture and Sustainable  Development
  • Strong Community Participation
  •  Health Education and Learning
  • Communication sharing and Transportation
  • Design to  standards
  • Solar panels and Green roof
  •  reuse rainwater for indoor activities
  • Natural habitat restoration

PROJECT INVESTIGATOR: RAMESH PRASAD BADONI PHYSICS LECTURER

SUPPORTED BY: PRINCIPAL Shri ASWANI JUGRAN, GIC MISRAS
PROJECT TEAM: SHANTI BIST LT GENERAL, MONA PANDEY, ID DOBHAL,ASISH BIST, MIRNAL SANWAL,M BHANDARI, PAL, RAWAT AND SAINI AND SCHOOL STUDENT 2017 BATCH

Tuesday, October 3, 2017

अपने विद्यालय को कंप्यूटर दान दिया

रमेश प्रसाद बडोनी प्रवक्ता भौतिकी राजकीय इंटर कॉलेज मिस्रास और बैभव भट्ट ग्रीन

 टेक्नोलॉजी  के सौजन्य से  आज विद्यालय को एक कंप्यूटर और डेस्कटॉप असेंबली 

एक्सेसरिस सूचना सम्प्रेषण तकनिकी के कौशल संवर्धन हेतु छात्रों के प्रयोग और 

ऑनलाइन शिक्षा या  वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से अध्यापन और शिक्षण 

अधिगम प्रक्रिया को मजबूती देने हेतु दान किया गया है | ई  लाइब्रेरी को , मूक्स  को

 अपने क्लासरूम तक पहुचाने के लिए रमेश प्रसाद बडोनी ने स्वयं के  प्रयासों से गाँधी जयंती पर स्कूल 

के उन छात्रों छात्रओं को विश्वास दिया है कि   वे सतत रुप में उनकी सेवा करते रहेंगे जो जीवन

 में कुछ करने के लिए सपने देखकर उनको पूरा करने के  लिए साधन की तलाश कर रहे हैं 

और इस दिशा में यह उनका यह  एक बहुत ही छोटा प्रयास है |

बडोनी ने कहा  कि स्कूल में कोई भी साधन वर्तमान में नहीं है और

 इस समय की प्राथमिकता में हमें कम से कम एक कंप्यूटर  जरूरत थी। 

इस कमी को उन्होंने अपने भाई बैभव को सहयोग करने को कहा जो उन्होंने 

स्वीकार कर जरुरत वाले स्कूल के लिए और शिक्षण को रुचिकर और 

संप्राप्ति स्तर  के लिए दान किया | श्री बडोनी  लंबे अर्से से आई सी टी और ऑनलाइन कोर्से क्रिएटर के

 लिए भारत सरकार को सेवा दे रहे हैं |

विद्यलाय के वर्तमान प्रधानाचार्य श्री अश्वनी जुगरान ने बडोनी के 

इस प्रयास को विद्यालय के लिए और समस्त शिक्षक समाज के लिए 

प्रेरणास्रोत बताया और समस्त साथियों को संसाधनहीन विद्यालय के विकास 

योजनायों में में तत्परता से सहयोग हेतु अपेक्षित सहयोग की गुजारिश भी की | 

इस मौके पर विद्यालय के अन्य शिक्षक बसंती बिष्ट , मृणाल सनवाल , मोना पाण्डेय, इन्द्रदेव डोभाल, 

आशीष बिष्ट और विद्यालय के सभी छात्र मौजूद थे |









   

Monday, October 2, 2017

स्वच्छता और सुरक्षा के लिए संकल्प दो अक्तूबर 2017 के अवसर पर


 विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के मुताबिक साफ-सफाई न होने के चलते भारत में प्रति व्‍यक्ति औसतन 6500 रुपये जाया हो जाते हैं। पी एम् मोदी ने  कहा कि इसके मद्देनजर  स्‍वच्‍छ भारत जन स्‍वास्‍थ्‍य पर अनुकूल असर डालेगा और इसके साथ ही गरीबों की गाढ़ी कमाई की बचत भी होगी, जिससे अंतत: राष्‍ट्रीय अर्थव्‍यवस्‍था में महत्‍वपूर्ण योगदान होगा। उन्‍होंने लोगों से साफ-सफाई के सपने को साकार करने के लिए इसमें हर वर्ष 100 घंटे योगदान करने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने शौचालय बनाने की अहमियत को भी रेखांकित किया। उन्‍होंने कहा कि साफ-सफाई को राजनीतिक चश्‍मे से नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि इसे देशभक्ति और जन स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति कटिबद्धता से जोड़ कर देखा जाना चाहिए।




 




Sunday, October 1, 2017

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (Information and Communication Technology)


 सूचना प्रौद्योगिकी (en:information technology) आंकड़ों की प्राप्ति, सूचना (इंफार्मेशन) संग्रह, सुरक्षा, परिवर्तन, आदान-प्रदान, अध्ययन, डिजाइन आदि कार्यों तथा इन कार्यों के निष्पादन के लिये आवश्यक कंप्यूटर हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर अनुप्रयोगों से सम्बन्धित है। सूचना प्रौद्योगिकी कंप्यूटर पर आधारित सूचना-प्रणाली का आधार है। सूचना प्रौद्योगिकी, वर्तमान समय में वाणिज्य और व्यापार का अभिन्न अंग बन गयी है। संचार क्रान्ति के फलस्वरूप अब इलेक्ट्रानिक संचार को भी सूचना प्रौद्योगिकी का एक प्रमुख घटक माना जाने लगा है और इसे सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (Information and Communication TechnologyICT) भी कहा जाता है। एक उद्योग के तौर पर यह एक उभरता हुआ क्षेत्र है।
  • शिक्षा और स्कूल तंत्र को मजबूती देने में 
  • चना प्रौद्योगिकी, सेवा अर्थतंत्र (Service Economy) का आधार है।
  • पिछड़े देशों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एक सम्यक तकनीकी (appropriate technology) है।
  • गरीब जनता को सूचना-सम्पन्न बनाकर ही निर्धनता का उन्मूलन किया जा सकता है।
  • सूचना-संपन्नता से सशक्तिकरण (empowerment) होता है।
  • सूचना तकनीक का प्रयोग योजना बनाने, नीति निर्धारण तथा निर्णय लेने में होता है।
  • यह नये रोजगारों का सृजन करती है।









CELEBRATION OF BIRTHDAY THE GREAT MARTYR SHAHEED BHAGAT SINGH





आज हमारे स्कूल ने याद किया एक महान देश भक्त भगत सिंह को और जैसे की हमें मालूम है कि-भगत सिंह (जन्म:  २८ सितम्बर १९०७, मृत्यु: २३ मार्च १९३१) भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे। भगतसिंह संधु जाट सिक्ख थे वे देश की आज़ादी के लिए जिस साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया, वह भुलाया नहीं जा सकता। इन्होंने केन्द्रीय संसद (सेण्ट्रल असेम्बली) में बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया। जिसके फलस्वरूप इन्हें २३ मार्च १९३१ को इनके दो अन्य साथियों, राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फाँसी पर लटका दिया गया। सारे देश ने उनके बलिदान को बड़ी गम्भीरता से याद किया। पहले लाहौर में साण्डर्स की हत्या और उसके बाद दिल्ली की केन्द्रीय असेम्बली में चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ बम-विस्फोट करके ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुले विद्रोह को बुलन्दी प्रदान की। भगत सिंह को समाजवादी,वामपंथी और मार्क्सवादी विचारधारा में रुचि थी।  सोर्स _ विक्किपेडिया