Wednesday, July 25, 2018

Yoga for Children

Develops a strong and flexible body. Increases balance, body awareness and coordination. Improves posture and alignment. Develops core strength, essential for good posture and correct physical alignment. Here we do have an special assembly thrice in a week for young kids to get all the mental enhancement and values within.


Benefits of Yoga for Children
The following are just some of the recognized benefits of yoga for children (and adults):

Body:
  • Assists neuromuscular-development
  • Promotes development of the vestibular system
  • Encourages midline crossing motions; motor development on both sides of the body
  • Develops a strong and flexible body
  • Increases balance, body awareness and coordination
  • Improves posture and alignment
  • Develops core strength, essential for good posture and correct physical alignment
  •  Reduces injuries and improves performance
  • Improves digestion, circulation and elimination
  • Strengthens the immune system
  •  Relaxes the body, promoting better sleep
Mind:
  • Calms and clears the mind, bringing us into the present moment
  • Relieves tension and stress
  • Increases concentration, focus and attention span
  • Promotes thinking and memory
  • Stimulates auditory processing and responsiveness
  • Expands imagination and creativity
  • Reduces stress and anxiety
  • Improves ability to be less reactive; more mindful of thoughts, words and actions
  • Balances energy (high or low)
 JUST PRACTICE IT
Spirit:
  • Builds confidence and self-esteem
  • Supports character development and emotional intelligence
  • Enhances team skills and social interaction
  • Develops discipline and self-control
  • Supports individuality and self-expression
  • Encourages social and environmental awareness and responsibility
  • Supports a sense of universal connectedness
  • Inspires respect for self and others
Overall:
  • Improves mind/body connection  
  • Encourages a fit and healthy lifestyle
  • Promotes an overall sense of well-being
Yoga helps children see the beauty and light within themselves, thereby boosting their self-confidence, allowing them to feel more comfortable with their bodies, and helping them get in touch with who they are inside. A child who learns yoga, mindfulness and relaxation will be developing essential skills for a lifetime of health and wellness in mind, body and spirit.
















Sunday, July 22, 2018

SCHOOL PARTICIPATION AND EXCHANGE PROGRAMME

To allow schools to participate in student exchanges to broaden students’ educational experiences and intercultural understanding.

Schools undertake a wide range of activities to develop and strengthen relationships with their school community such as:
  • using interpreting and translating assistance services to effectively communicate with their entire school community
  • working with parent clubs
  • celebrating patriotic observance
  • addressing parent complaints in an effective and timely manner
  • establishing partnerships and sponsorship arrangements that maximise learning experiences for students
  • performing volunteer checks to ensure volunteers working with children meet legal requirements. 
  •  source : https://www.education.vic.gov.au/school/principals/spag/community/Pages/community.aspx




सोशल मीडिया(social media)
सोशल मीडिया एक वर्चुअल समुदाय और नेटवर्क के बीच कंप्यूटर तकनिकी द्वारा संचार का माध्यम है | यह माध्यम विचारों के सृजन, इच्छाओं के अनुसार सूचनाओ का सम्प्रेषण टेक्स्ट , चित्र ध्वनि या चलचित्र द्वारा समादित करने में सक्षम होते हैं| यह एक सशक्त तकनिकी है जो किसी भी प्रकार के विचारों या विचारधाराओं को प्रकट करने की सायबर नियमों के अधीन आजादी प्रदान करता है| अतः सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा मीडिया है, जो बाकी सारे मीडिया (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और समानांतर मीडिया) से अलग है। सोशल मीडिया इंटरनेट के माध्यम से एक वर्चुअल वर्ल्ड बनाता है जिसे उपयोग करने वाला व्यक्ति सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम) आदि का उपयोग कर पहुंच बना सकता है।
सोशल मीडिया वास्तविक और क्षणभर में सूचना को ग्लोबल कर देता है| सोशल मीडिया के कुछ खास फीचर होते हैं|
·        यह एक वेब वेब 2.0 इन्टरनेट आधारित एप्प है|
·        यह एक यूजर सृजित टेक्स्ट पोस्ट या कमेंट और डिजिटल फोटो या इमेज या विडियो डाटा ऑनलाइन संप्रेषित करता है|
·        यह सेवा और प्रोफाइल अपडेट या किसी संस्थान के सामाजिक क्षेत्रों की गतिविधियों को संचालित करने में सक्षम होता है|
·        यह एक व्यक्तिगत या समूह के सोशल नेटवर्क को ऑनलाइन संप्रेषित कर डाटा का स्टोर भी करता है|
सोशल मीडिया वेब बेस्ड तकनिकी है जो कंप्यूटर (डेस्कटॉप , लैपटॉप ) या मोबाइल डिवाइसेस जैसे स्मार्टफोन टेबलेट्स या डिजिटल डायरी आदि पर सुगमता से संचालित होती है| सोशल मीडिया किसी भी ऑनलाइन मल्टीमीडिया या डिजिटल स्टोरी को शेयर और उस पर चर्चा या  कमेंट करने की आजादी देता है|
आज शिक्षा के क्षेत्र में सोशल मीडिया की पारंपरिक मीडिया की भूमिका से कई मायनो में अहम् हो गई है जैसे :
1.   पेपर रहित संचार और सम्प्रेषण
2.   न्यूज़ और मैगज़ीन के बिना ऑनलाइन न्यूज़
3.   ऑनलाइन डायलॉग और चर्चा परिचर्चा
4.   ऑनलाइन फौरम
5.   वेबपेज डिस्प्ले
6.   विज्ञापन डिस्प्ले
7.   ऑनलाइन शिक्षण
8.   ऑनलाइन चैट (विडियो, टेक्स्ट, साउंड आदि )
कुछ प्रतिष्ठित सोशल मीडिया के उदहारण इस प्रकार हैं|

इन सोशल मीडिया पर अरबों यूजर रजिस्ट्रेशन कर सूचनाओ का सम्प्रेषण कर रहे हैं|
  सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्
सोशल नेटवर्किंग  Social Networking
(Allows users to directly connect with one another through groups, networks, and location)
जैसे FacebookGoogle+, and LinkedIn
          
मिक्रोब्लोग  Microblogging
जैसे Twitter ,Tumblr और TweetDeck
     
ब्लोगिग् Blogging (Using Publishing Websites)
जैसे Wordpress and Blogger
     
फोटो शेयरिंग Photo Sharing
जैसे InstagramFlickrSnapchat and Pinterest

               
विडियो शेयरिंग Video Sharing
जैसे YouTubeVimeo, and Periscope
          
क्रौड्सौर्सिंग Crowdsourcing
जैसे Ushahidi, Inc.
इसी प्रकार से अन्य भी नए माध्यमों से सोशल नेटवर्किंग के कार्य संपादित हो रहे है|
वेब 2.0 टूल्स (Web 2.0 Tools) की शिक्षण में उपयोगिता
कक्षा कक्ष या शिक्षण के क्षेत्र में  Web 2.0 site और टूल्स यूजर को अलग अलग माध्यमो के द्वारा शेयरिंग वार्तालाप या कोलैबोरेशन का वर्चुअल अवसर प्रदान करते हैं| यह समुदाय सामान्यतया निम्न प्रकार के टूल्स या वेबसाइट  द्वारा  इंटरैक्ट करते हैं| जैसे wikis, blogs, web applications, social networking - Facebook or video sharing as YouTube, आदि इसी प्रकार से Google Maps, Internet-based word processing, spreadsheets, slide shows), including OpenOffice, Google Docs, and Flickr. Social networking. आदि वेब 2.0 के उदहारण हैं| ये टूल्स सहभागिता, पार्टिसिपेशन और शेयरिंग को बढ़ावा देता हैं|
शिक्षण में तकनीकी के प्रयोगों से रोचकतापूर्ण पाठ योजना का निर्माण कर कक्षा संचालन किया जाय तो गुणवत्ता शिक्षा को बढ़ावा मिलता है| कुछ मुख्य वेब 2.0 टूल्स निम्नवत हैं|
SOURCE: commons.wikimedia.org
Web 2.0 tools to support you in the classroom:
1.     गलोग्ट्सर Glogster
एक क्रिएटिव  पोस्टर बनाने के लिए ऑनलाइन वेव पेज है. इसके द्वारा शिक्षक और छात्र टेक्स्ट चित्र विडियो और साउंड को मिक्स कर ऑनलाइन पोस्टर तैयार कर सकता हैं|
2.     किडब्लॉग Kidblog
किडब्लॉग एक प्रारम्भिक कक्षाओ हेतु स्वयं से ब्लॉग निर्माण करने का प्लेटफार्म है जहाँ छात्र और शिक्षक ब्लॉग टूल्स के टूल्स से कंटेंट साउंड विडियो विकास कर ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते हैं|
3.     लिनोइट Linoit
यह एक वर्चुअल कैनवास या बुलेटिन एरिया है जहाँ छात्र स्टीकर या इमेज को प्लेस कर सकते हैं|
4.     लाइव बाइंडरस LiveBinders
खासतौर पर शिक्षक इस प्रकार के डिजिटल सोर्स का प्रयोग पेपर रहित क्लासरूम में कर सकते हैं| एक ऑनलाइन बाइंडर से किसी भी डॉक्यूमेंट को मिक्स और लिंक बनाकर अपलोड कर सकते हैं|
5.     स्कायेप  Skype
स्काइप वेब टूल  के माध्यम से  शिक्षक और छात्र क्लासरूम से बहार  या कैंपस से दूर  कहीं भी वर्चुअल ट्रिप कर सकते हैं| किसी भी देश के शिक्षकों और छात्रों में आपसी सवांद , शेयरिंग और कोलैबोरेशन से अपनी सिखने की क्षमताओं में गुनवत्ता ला सकते हैं| इस वेब टूल से लाइव और रजिस्टड यूजर सूचनाओ और स्क्रीन शेयरिंग कर सकते है| यह एक चैट (विडियो या इमेज और टेक्स्ट ) टूल के तौर पर भी उपयोगी है|
6.     स्टोरीबर्ड Storybird
यह एक फन और आसानी से कहानियाँ टेक्स्ट पिक्चर और लिंक सृजन के साथ तैयार करने का वेब टूल है| इस वेब पेज पर आप फीडबैक और टिपण्णी से अपनी कहानियो को संसोधित कर पब्लिश कर सकते हैं|

7.     वौइस् थ्रेड VoiceThread
VoiceThread एक साझाकरण मल्टीमीडिया वेब टूल है इसके द्वारा इमेज टेक्स्ट ऑडियो और विडियो फाइल का स्लाइड शो बनाकर ब्लॉग या किसी भी स्वयं के वेबपेज पर एम्बेड कर सकते हैं| कक्षाओ में शिक्षण हेतु यह एक उपयोगी टूल है|
8.     वर्डल Wordle
शिक्षक और छात्र शब्दों का क्लाउड बनाकर ( टेक्स्ट का कलर फॉण्ट डिजाईन और दर्शन ) URL बनाकर प्रदर्शित कर सकते हैं|
9.     वेटोकु Wetoku
वेटोकु , किसी लाइव इंटरव्यू को इन्टरनेट सेवा पर ऑनलाइन सम्पादित करना और URL बनाकर ब्लॉग या वेबसाइट पर पब्लिश करता है| इस प्रकार के टूल के लिए वेबकैम और वौइस् रिकॉर्डिंग टूल्स की आवश्यकता होती है|

शिक्षको और छात्रों के लिए कुछ उपयोगी वेब तकनिकी उपकरण

Free Tools to Create Infographics for Teachers 

1.   amCharts Visual Editor : चार्ट या पोस्टर पर टाइम लाइन बनाना
2.   ChartsBin: इंटरैक्टिव मैप बनाना
3.   Easel.ly: दृश्य सामग्री निर्माण कर शेयर
4.   Gliffy: डायग्राम या फ्लोव्चार्ट बनाना
5.   Google Chart Tools:  यूआरएल एम्बेड कर ग्राफ प्रयोग
Free Text To Speech Tools
1.   Announcify
2.   Balabolka
3.   Chrome Speak
4.   DSpeech
5.   QR voice
7.   Voki
8.   WordTalk
Free Digital Storytelling Tools
1.   Animoto
2.   Capzles
3.   Cartoonist
4.   Domo animate
5.   Slidestory
6.   Storybird
7.   Puppet Pals
 Free Survey, Polls, and Quizzes Tools
1.   addpoll
2.   AnswerGarden
3.   Doculicious
4.   FluidSurveys
5.   Formspring
6.   Google Forms
7.   Pollhost
8.   SurveyMonkey

 Free Video Tools  

2.   Ezvid
3.   Screenr
4.   CamStudio
5.   Webineria 
6.    Screen-O-Matic

 Free PDF Tools

2.   Doro PDF Writer