Friday, September 1, 2017

वर्चुअल भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा कक्षा में प्रदर्शन

वर्चुअल लैब की मदद से  साइंस  के स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल ऑनलाइन कर पाते हैं . टीचर्स भी क्लास में वर्चुअल लैब के माध्यम से टिपिकल टॉपिक्स पर क्लास रूम में बेहतर तरीके से टॉपिक्स को क्लीयर करते हैं । ये लैब से  साइंस व टेक्नोलॉजी से  इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक या इंजीनियरिंग में आगे की समझ  पुख्ता होती है । हमारे सभी छात्रों में एक नै जागरूकता की शुरुवात हो चुकी है.










No comments:

Post a Comment