Tuesday, December 10, 2019

उत्तराखंड बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 2019

त्तराखंड बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों ने प्रतिभाग किया । इनमें वह सभी बच्चे जो आर्ट में एक अभिनव प्रयोग कर रहे हैं या जो बच्चे चैलेंज या दिव्यांग हैं उन्होंने अपनी कला से अपनी सोच से कुछ नया परिदृश्य हमारे सामने रखा । ऐसा लगता है कि नई पीढ़ी की सोच इतनी विशाल और वास्तविक है । यदि इनकी परिकल्पना पर वास्तव में ध्यान दिया जाए तो हमें नए चेतन मन और बुद्धि की आवश्यकता होगी । वाह कितना अच्छा प्रदर्शन था राज्यपाल महोदया और अन्य विभिन्न जिलों से आए शिक्षक प्रशिक्षक और अभिभावक जन । देखने में ये बच्चे बहुत ही सामान्य, सरल और इतने सच्चे थे की आपको इनकी सच्चाई और सरलता का अंदाज इनकी परिकल्पना एक सफेद कैनवास पर दिखा । इन्होंने यह मैसेज दिया कि यदि हम इतनी सादगी से अपने जीवन के बहुत सारे मुद्दों पर ध्यान दें- जैसे पानी बचाएं, पेड़ों को कटने से बचाएं, हमारा देश स्वच्छ हो, यहां के नागरिक स्वस्थ हो, आदि कई अन्य विषयों पर इन्होंने अपनी चित्रकारी से एक महत्वपूर्ण संदेश देने की कोशिश की है शायद ये बच्चे हम बड़ों से अच्छा सोचने लगे हैं यदि ऐसा वास्तव में है तो हमारा भविष्य कुछ मायने में सुरक्षित महसूस होता है । मैं राज्य की बाल कल्याण परिषद और उनके कार्यकारिणी के सदस्यों को इस प्रतियोगिता के सफल संचालन पर विशेष बधाई देता हूं और श्री के पी भट्ट जी को हार्दिक अभिनंदन जो उन्होंने मुझे इस इस प्रतियोगिता में आमंत्रित किया है।

No comments:

Post a Comment